देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर प्रदेश की सियासत पर गर्मा गई है. एक तरफ जहां इस वायरल बयान को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है, वहीं, कांग्रेस में भी इस वायरल बयान को लेकर खींचतान मची हुई है. कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह ने इस मामले में अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस की अनुशासन समिति ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए अपने ही नेता राजेंद्र शाह को नोटिस भेजा है. इधर राजेंद्र शाह ने करन माहरा के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अपनी सफाई में कहा उन्होंने यह वीडियो वायरल नहीं किया. सच्चाई यह है कि करन माहरा ने अपने भाषण का वीडियो खुद वायरल किया है. उन्होंने कहा माहरा कभी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तो कभी भाजपा पर वीडियो वायरल किए जाने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा वीडियो एडिट नहीं किया गया है. वो भाषण देते समय जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं है ,उसके लिए माहरा को गढ़वाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा माहरा के साथ लोग नहीं जुड़ रहे हैं. जिसके कारण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडियो वायरल करने के अनर्गल आरोप उन पर लगा रहे हैं.
पढ़ें-कांग्रेस के वायरल बयानों पर बीजेपी ने शुरू की घेराबंदी, राजनीतिक प्रोपेगेंडा फैलाने का लगाया आरोप