ऋषिकेश: बार एसोसिएशन ऋषिकेश की चुनाव में 15वीं बार अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण ने कब्जा जमाते हुए रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सूरत सिंह रौतेला को 82 मतों से मात दी है. वहीं, महासचिव पद पर सुनील नवानी ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नरेश शर्मा को महज 3 मतों से हराकर चुनाव जीत गए.
ऋषिकेश बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. दोपहर 2 बजे तक चली मतदान की प्रक्रिया के बाद मत पेटियां खोली गई. मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट मोहन पैन्यूली ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण को 185, सूरत सिंह रौतेला को 103, शीशराम कंसवाल को 12 और अजय सिंह वर्मा को 6 मत प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 27 पेटी शराब और स्मैक बरामद
वहीं, उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह बंगवाल को 209, अमित अग्रवाल को 87 मत मिले. महासचिव के लिए सुनील नवानी को 96, नरेश शर्मा को 93, दीपक अंतवाल 43, अतुल यादव 30, रोहित गुप्ता 24, अजय ठाकुर को 18 मत मिले.
संयुक्त सचिव पद पर शरद कुमार को 197, लाल सिंह मटेला को 101 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष के लिए देवेंद्र प्रसाद सेमवाल ने सबसे अधिक 146 उनके प्रतिद्वंदी महेश शर्मा को 97 और हरीश कुमार राणा को 55 मत मिले. पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए कुलदीप सिंह को 117 सुनील पयाल को 103 और मीनाक्षी नेगी को 80 मत मिले. ऑडिटर पद पर मोहित शर्मा निर्विरोध चुने गए.
अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद राजेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि वकीलों की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में पहले से ही शामिल है, जिसे वह बखूबी निभाएंगे. मौके पर विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए खुशी मनाई.