ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी में बड़ा फेरबदल किया गया है. एसआईटी टीम से विवेचना अधिकारी मनोहर रावत को हटा दिया गया है. मनोहर रावत, लक्ष्मणझूला थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हैं. उप निरीक्षक मनोहर रावत की जगह इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया को विवेचना अधिकारी बनाया गया है. विवेचक मनोहर रावत ने तमाम सबूतों और जानकारियां एसआईटी को सौंप दी हैं.
इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया फिलहाल कोटद्वार साइबर सेल के प्रभारी हैं. विवेचना अधिकारी मनोहर रावत के बदले जाने की पुष्टि एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने की है. मामले में एसआईटी टीम ने रिजॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने बुलाया है. सबके बयान लेने की बात भी टीम ने कही है. एसआईटी टीम रिजॉर्ट की पृष्ठभूमि का पूरा विश्लेषण कर रही है. साथ ही अंकिता भंडारी की व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी मर्डर केस की डायरी, अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी टाइमलाइन