देहरादून: उत्तराखंड के मैकेनिकल इंजीनियर रजत जैन के स्टार्टअप को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी जाना जा रहा है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तरफ से चीन में आयोजित न्यू चैंपियन मीटिंग में रजत के स्टार्टअप को भी जगह मिली है.
देश के चुनिंदा स्टार्टअप में शामिल होना रजत जैन के लिए एक बड़ी कामयाबी है. देश के कई बड़े अस्पतालों में रजत जैन द्वारा बनाई गई डिवाइस का ट्रायल किया जा रहा है. जबकि चीन में रजत को भारत का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिल चुका है.
रजत जैन ने दून के ग्राफिक एरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से चीन में आयोजित न्यू चैंपियन मीटिंग में रजत के स्टार्टअप को शामिल किया गया था. मैकेनिकल इंजीनियर रजत जैन ने दिल की बीमारी का पता लगाने वाली स्पेंडन डिवाइस तैयार की है. जिसका सनफॉक्स कंपनी के नाम से उत्पादन शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- PMEGP योजना का लाभ लेने युवाओं में भारी उत्साह, डीएम कार्यालय में हजारों की संख्या में जमा हुए आवेदन
कई अस्पतालों में चल रहा डिवाइस का ट्रायल