उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के रजत ने बनाई दिल की बीमारी का पता लगाने वाली डिवाइस, स्टार्टअप को मिली टॉप-20 में जगह

उत्तराखंड के रजत जैन के स्टार्टअप को देश के टॉप-20 में शामिल किया गया है. रजत जैन ने दिल की बीमारी का पता लगाने वाली डिवाइस तैयार की है. रजत जैन स्टार्टअप की कामयाबी को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

रजत जैन (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 19, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 1:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मैकेनिकल इंजीनियर रजत जैन के स्टार्टअप को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी जाना जा रहा है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तरफ से चीन में आयोजित न्यू चैंपियन मीटिंग में रजत के स्टार्टअप को भी जगह मिली है.

देश के चुनिंदा स्टार्टअप में शामिल होना रजत जैन के लिए एक बड़ी कामयाबी है. देश के कई बड़े अस्पतालों में रजत जैन द्वारा बनाई गई डिवाइस का ट्रायल किया जा रहा है. जबकि चीन में रजत को भारत का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिल चुका है.

रजत जैन ने दून के ग्राफिक एरा से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से चीन में आयोजित न्यू चैंपियन मीटिंग में रजत के स्टार्टअप को शामिल किया गया था. मैकेनिकल इंजीनियर रजत जैन ने दिल की बीमारी का पता लगाने वाली स्पेंडन डिवाइस तैयार की है. जिसका सनफॉक्स कंपनी के नाम से उत्पादन शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें- PMEGP योजना का लाभ लेने युवाओं में भारी उत्साह, डीएम कार्यालय में हजारों की संख्या में जमा हुए आवेदन

कई अस्पतालों में चल रहा डिवाइस का ट्रायल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से बनाई गई इस डिवाइस का फिलहाल कई अस्पतालों में ट्रायल भी चल रहा है. इस डिवाइस के जरिए दिल की बीमारी का पता लगाया जा सकता है. साथ ही भविष्य में बीमारी होने की संभावनाओं की भी जानकारी ली जा सकती है.

सरकार कर करी स्टार्टअप को सहयोग

भारत सरकार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग कर रही है. सामान्य वर्ग के लोगों को स्टार्टअप के लिए 10 हजार रुपये का एक साल तक मासिक भत्ता, तो वहीं एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग वर्ग को 15 हजार का भत्ता दिया जा रहा है.

अपनी कामयाबी से उत्साहित

रजत जैन स्टार्टअप की कामयाबी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फिलहाल बड़े अस्पतालों में डिवाइस के ट्रायल का काम चल रहा है. जबकि जल्द ही सभी जगह यह डिवाइस उपलब्ध होगी. जिससे दिल की बीमारी को लेकर पता लगाया जा सकेगा.

Last Updated : Jul 19, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details