उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजत, दो पदों पर 31 मार्च को वोटिंग - मसूरी समाचार

मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के आम चुनाव में लगातार 7वीं बार रजत अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर 31 मार्च को वोटिंग होगी.

Rajat Aggarwal
रजत अग्रवाल

By

Published : Mar 25, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 8:17 AM IST

मसूरीः ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा के बाद चुनाव के लिए नामांकन किया गया. अध्यक्ष पद पर एक नामांकन रजत अग्रवाल का आया. उन्हें 7वीं बार लगातार अध्यक्ष पद पर चुनाव अधिकारी ने विजयी घोषित किया. वहीं महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर सहमति न होने के कारण दोनों पदों पर 31 मार्च को राधाकृष्ण मंदिर सभागार में मतदान होगा.

मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजत

मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा के बाद चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश अग्रवाल ने की. नामांकन, स्क्रूटनी व नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद चुनाव की घोषणा की गई. मुख्य चुनाव अधिकारी धनप्रकाश ने बताया कि अध्यक्ष पद पर केवल एक ही नामांकन रजत अग्रवाल का आया. जिस पर उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर दो-दो नामांकन आए. इन दो पदों पर 31 मार्च को मतदान होगा. मतदान राधाकृष्ण मंदिर सभागार में सुबह 9 बजे से शुरू होगा व दोपहर 3 बजे तक चलेगा. शाम 4 बजे मतों की गिनती की जाएगी तथा 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना, जल्द शुरू होगा पुल निर्माण कार्य

रजत अग्रवाल के निर्विरोध 7वीं बार अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. महासचिव पद पर भरत कुमाईं और जगजीत कुकरेजा व कोषाध्यक्ष पद पर नागेंद्र उनियाल और राजेश गोयल के बीच मुकाबला होगा. करीब एक हजार सदस्य मतदाता प्रतिभाग करेंगे. रजत अग्रवाल पर व्यापारियों ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इस अवसर पर अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Mar 25, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details