ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि गोस्वामी को इंटरनेशनल रेंजर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. उन्होंने वन्य जीव और मानव संघर्ष के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है. इसकी वजह से उन्हें नामित किया गया है.
जिम कार्बेट नेशनल पार्क से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में कुल 5 बाघों को शिफ्ट किया जाना है. इनमें से एक मेल और एक फीमेल टाइगर को शिफ्ट किया जा चुका है. महेंद्र गिरि गोस्वामी को रेंज में बाघों के रखरखाव व निगरानी में अहम किरदार निभाने के साथ ही वन्यजीव मानव संघर्ष एवं वन संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा.