ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए दो नाबालिगों को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद से ही नाबालिगों की तलाश में जुट गई थी. नाबालिगों को दिल्ली से रायवाला थाने लेकर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अपने जिगर के टुकड़ों को पाकर परिजन काफी खुश नजर आए और पुलिस का आभार जताया.
जिगर के टुकड़ों को पाकर परिजन बोले थैंक्यू, पुलिस ने दिल्ली से नाबालिगों को किया बरामद - नाबालिगों को किया बरामद
संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता किशोरों को पुलिस ने तलाश लिया है. दिल्ली से पुलिस दोनों किशोरों को लेकर रायवाला थाने पहुंची. जहां किशोरों के परिजन बच्चों के मिलने पर काफी खुश नजर आए.
तलाश में दिल्ली रवाना हुई पुलिस टीम:रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक छिद्दरवाला निवासी दो परिवारों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए हैं. आसपास में काफी तलाशने के बाद भी बच्चों का कुछ पता नहीं चला. अनहोनी की आशंका के चलते उनको डर सताने लगा. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लापता हुए दोनों नाबालिग दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं.
पढ़ें-मामा के घर नेपाल गई नाबालिग लापता, शक के घेरे में गांव का ही युवक
बच्चों के मिलने पर परिजन खुश:रायवाला थाना अध्यक्ष और प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि बच्चों का सुराग लगते ही पुलिस टीम दिल्ली पहुंची. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को सकुशल दिल्ली से बरामद कर लिया है. फिर उनको लेकर रायवाला थाने पहुंची. बताया कि परिजनों को सुपुर्दगी नामा लिखवाने के बाद नाबालिगों को उनको सौंप दिया है.नाबालिग के परिजन अपने बच्चों को पाकर काफी खुश नजर आए, उन्होंने रायवाला पुलिस का धन्यवाद दिया.
पढ़ें-चौखुटिया: लापता नाबालिग का सुराग नहीं लगा पा रही पुलिस, गुस्साए लोगों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश