ऋषिकेश: रायवाला में सड़क के किनारे गाड़ी लगा कर आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 2 सट्टेबाजों को रायवाला पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों सट्टेबाज राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
IPL मैचों में सट्टा लगा रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - bookies arrested rishikesh dehradun news
ऋषिकेश में पुलिस ने रायवाला बाजार में एक कार के अंदर लाइव मैच देखकर सट्टा लगा रहे 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की पहचान राकेश हिंगोरानी और देवेंद्र सिंह निवासी जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है.
रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए दो सट्टेबाज .
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा रामनगर कोतवाली का सिपाही
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीते दिन पुलिस ने आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरियों को देहरादून में भी गिरफ्तार किया. वहीं अब ऋषिकेश के रायवाला में भी सट्टेबाज गिरफ्तार हुए हैं और देखने वाली बात यह होगी कि इन सट्टेबाजों के तार कहां तक जुड़े होते हैं.
TAGGED:
ऋषिकेश में सट्टेबाज गिरफ्तार