उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL मैचों में सट्टा लगा रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश में पुलिस ने रायवाला बाजार में एक कार के अंदर लाइव मैच देखकर सट्टा लगा रहे 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की पहचान राकेश हिंगोरानी और देवेंद्र सिंह निवासी जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है.

betting on cricket match rishikesh dehradun news
रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए दो सट्टेबाज .

By

Published : Oct 12, 2020, 6:55 AM IST

ऋषिकेश: रायवाला में सड़क के किनारे गाड़ी लगा कर आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 2 सट्टेबाजों को रायवाला पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों सट्टेबाज राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

IPL मैचों में सट्टा लगा रहे दो लोगों को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार.
आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का धंधा अब चलती फिरती कार में भी चलने लगा है. इसका नजारा उस समय देखने को मिला जब पुलिस ने रायवाला के बाजार में एक कार के अंदर लाइव मैच देखकर सट्टा लगा रहे 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को 7 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 1 टैब, 11500 नकद, 2 नोट बुक सहित अन्य सट्टे से संबंधित सामान बरामद किया. आरोपियों की पहचान राकेश हिंगोरानी और देवेंद्र सिंह निवासी जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा रामनगर कोतवाली का सिपाही

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीते दिन पुलिस ने आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाने वाले सटोरियों को देहरादून में भी गिरफ्तार किया. वहीं अब ऋषिकेश के रायवाला में भी सट्टेबाज गिरफ्तार हुए हैं और देखने वाली बात यह होगी कि इन सट्टेबाजों के तार कहां तक जुड़े होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details