ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने आज दो चोरी की घटनाओं के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले चोरी के सामान को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल - रायवाला में चोरी की घटनाएं
रायवाला पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है.
पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी
पूछताछ में युवक ने खुद को नशे का आदी बताया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. वहीं एसएसपी ने चोरी की वारदातों का 24 घंटे में खुलासा करने पर थानाध्यक्ष की पीठ थपथपाई है.