उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल - रायवाला में चोरी की घटनाएं

रायवाला पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है.

raiwala-police-has-revealed-two-incidents-of-theft-in-24-hours
पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा

By

Published : Sep 2, 2020, 3:38 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला पुलिस ने आज दो चोरी की घटनाओं के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले चोरी के सामान को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने दो घटनाओं का किया खुलासा.
रायवाला थाना अंतर्गत हरिपुर कलां मे ज्वैलर्स और हार्डवेयर की दुकान का शटर उखाड़कर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान गोविंद कैलाश वर्मा निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

पढ़ें-राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

पूछताछ में युवक ने खुद को नशे का आदी बताया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. वहीं एसएसपी ने चोरी की वारदातों का 24 घंटे में खुलासा करने पर थानाध्यक्ष की पीठ थपथपाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details