ऋषिकेश: देहरादून की रायवाला थाना पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 17.35 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक स्मैक स्कूल-कॉलेज के बच्चों को सप्लाई की जानी थी.
बुधवार को रायवाला थाना पुलिस ने देहरादून-हरिद्वार बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 17.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान जयपाल सजवाण पुत्र केसर सिंह सजवाण, निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला और उमेद सिंह कृशाली पुत्र पदम सिंह कृषाली निवासी अठूरवाला भनियावाला के रूप में हुई है.