उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने छह चोरों को किया गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे काटनी होगी जिंदगी - Rishikesh Police

रायवाला पुलिस ने हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से रेलिंग चुराने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Raiwala police
पुलिस ने छह चोरों को किया गिरफ्ता

By

Published : Aug 13, 2021, 6:52 AM IST

ऋषिकेश: राजमार्ग की रेलिंग चुराने वाले छह लोगों को रायवाला पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. रायवाला पुलिस ने हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से रेलिंग चुराने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता ओपी राम द्वारा रायवाला थाने में तहरीर देते हुए बताया गया था कि नेशनल हाईवे की फ्लाईओवर से कुछ लोगों द्वारा लोहे की रेलिंग चुरा ली गई हैं. जिसके बाद थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह द्वारा इस मामले के खुलासे को लेकर टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा फ्लाईओवर से रेलिंग व एंगल चुराने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरों द्वारा चोरी किए गए एंगल एक वाहन में भरकर ले जाए जा रहे थे.

पढ़ें-सुलझाया था ब्लाइंड मर्डर केस, उत्तराखंड के इस पुलिस अधिकारी को गृह मंत्रालय देगा सम्मान

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद नदीम निवासी लोहरी सराय बिजनौर, मोहम्मद सादिक निवासी भानियावाला डोईवाला, वीरेंद्र सिंह ओर साहिल कुरैशी निवासी राजीव नगर डोईवाला, जब्बार निवासी थाना नागल जिला बिजनौर और तहसीन निवासी तेली मोहल्ला जौली ग्रांट डोईवाला के रूप में हुई है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details