देहरादून:लेफ्टिनेंट कर्नल के गुस्से का शिकार हुई नेपाल मूल की बार डांसर श्रेया का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है. थाना रायपुर पुलिस ने श्रेया की बड़ी बहन को नेपाल से देहरादून बुलाया. जिसके बाद आज बड़ी बहन की मौजूदगी में श्रेया का अंतिम संस्कार किया. वहीं, श्रेया के हत्यारोपी लेफ्टिनेंट कर्नल को रायपुर पुलिस पहले ही कोर्ट में पेश कर चुकी है. आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
बता दें बता दें बार डांसर श्रेया, लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू के साथ रिलेशनशिप में थी. वह उससे पत्नी का दर्जा देने का दबाव बना रही थी. आरोपी की पत्नी को भी इन दोनों के बारे में पता चल गया. इस बीच श्रेया लगातार रामेन्दू से दुर्व्यवहार करती रही. वो बार बार शादी करने की जिद करती रही. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता गया. पिछले कुछ दिनों रामेन्दू की वाइफ भी फ्लैट पर आ गई. उसकी भी श्रेया से लड़ाई हुई. जिसके बाद रामेन्दू खुद को फंसा महसूस करने लगा. जिसके बाद उसने श्रेया को जान से मारने की योजना बनाई.
ऐसे बनाई मारने की योजना:9 सितंबर को आरोपी, श्रेया को बीयर पिलाने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया. जहां रात को दोनों ने शराब पी. उस दिन रामेन्दू ने श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई. इसके बाद वह श्रेया को लॉन्ग ड्राइव के बहाने गाड़ी में ले गया. गाड़ी में उसे और बीयर पिलाई. इसके बाद रात के समय आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला और फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले. थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बाएं ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर उसने गाड़ी लगा ली.