उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - लूट मामले में दो लोगों गिरफ्तार

पुलिस अभी दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Dec 28, 2020, 10:46 PM IST

देहरादून: रायपुर पुलिस ने 24 घंटे अंदर पर्स लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों लूट का सामान के साथ ननूरखेड़ा ग्राउंड के पास गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम रितिक कुमार और संदीप थापा है.

जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर शाम को शाहिल यादव निवासी अजबपुर ने एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने डरा धमकार उनका पर्स लूट लिया है. पर्स में आधार कार्ड, बैंक एटीएम, पैन कार्ड, ड्राइंविंग लाइसेंस और दो हजार रुपए थे. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ें-बिना हाउस टैक्स जमा कराए नहीं होगा दाखिल-खारिज, निगम प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया. इसी बीच मुखबिर से भी पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों को ननूरखेड़ा ग्राउंड पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी आरोपियों को आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details