देहरादून:बीते रोज रायपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया था, जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि हार के डर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमारे चुनावी कार्यालय में अपनी बौखलाहट निकाली है. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और रायपुर से प्रत्याशी नवीन पिरसाली का कहना है कि कल रायपुर विधानसभा के आप पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का जो पर्व चल रहा है, उसमें बाधा डालने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया. कहा कि रायपुर में आम आदमी पार्टी को बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है, जिसकी बौखलाहट कल बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आप के चुनाव कार्यालय पर निकाली.