उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश हुई बंद, चारधाम यात्रा खुली, 15 सितंबर से राफ्टिंग होगी शुरू, अब आओ हमारे उत्तराखंड - उत्तराखंड में चारधाम यात्रा हुई शुरू

Chardham Yatra started in Uttarakhand उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब देवभूमि में बारिश का दौर खत्म हो गया है. साथ ही पर्यटन से संबंधित सभी गतिविधियां भी शुरू होने जा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर. Rainy season ends in Uttarakhand

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 4:38 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में तबाही मचाने वाली भारी बारिश का सिलसिला थम गया है. ऐसे में अगर आप देवभूमि आने का प्लान बना रहे हैं, तो आप आ सकते हैं और आपकी यात्रा सुरक्षित होगी. दरअसल राज्य सरकार द्वारा जो भी पाबंदियां लगाई गई थी, अब वह पाबंदियां हटानी शुरू कर दी हैं. ऐसे में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद जगी है कि पर्यटन व्यापार एक बार फिर पटरी पर लौटेगा.

15 सितंबर से शुरू होगी राफ्टिंग:बारिश की वजह से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की वजह से रोका जा रहा था और सीमित लोग ही चारधाम यात्रा कर पा रहे थे. जगह-जगह सड़कें टूटी हुई थी और भूस्खलन के खतरों को देखते हुए भक्तों ने भी अपनी बुकिंग कैंसिल करवाई थी. ऐसे में राज्य सरकार ने तमाम जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों में पर्यटन गतिविधियों को दोबारा से खोलें. 1 सितंबर से राज्य के तमाम इलाकों में पर्यटकों के लिए कैंप साइट खोल दी गई हैं. वहीं, 15 सितंबर से ऋषिकेश सहित अन्य जगहों पर राफ्टिंग शुरू होने जा रही है.

गंगा नदी का जलस्तर हो रहा सामान्य:ऋषिकेश में राफ्टिंग का काम करने वाले बॉबी गुप्ता ने बताया कि हमारे साथ-साथ पर्यटक भी इंतजार कर रहे हैं कि कब राफ्टिंग खुलेगी. गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. ऐसे में उम्मीद है कि अब पर्यटक राफ्टिंग कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास कई बड़े टूर की बुकिंग आ चुकी है. बस सरकार से हरी झंडी मिलने की देर है.

चारधाम यात्रा को सरकार ने किया शुरू:चारधाम यात्रा को सरकार ने सुचारू रूप से शुरू कर दिया है. 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अभी तक 12 लाख 22 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. वहीं, हेलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि 10 सितंबर से 10 कंपनियां अपनी सर्विस को शुरू कर देंगी. फिलहाल तीन हेली सर्विस केदार घाटी में काम कर रही हैं. बाकी अन्य जल्द ही अपने हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में अगस्त माह में कम बारिश का सिलसिला जारी, ये है पिछले 11 साल की वर्षा का पैटर्न

श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम कर रहा प्रशासन:रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर मार्ग को हमने फिलहाल दुरुस्त कर दिया है और अब हमारा फोकस यात्रियों की अन्य सुविधाओं पर है. किसी तरह की असुविधा केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ना हो, इसके लिए हमारी तरफ से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश के पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश के आसार, मैदानी क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details