उत्तराखंड मौसम: पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना, मैदानी इलाकों में साफ रहेगा आसमान - उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में आज अधिकतर इलाकों में साफ रहेगा मौसम. पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना. आंशिक रूप से छा सकते हैं बादल.
देहरादून:उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय इलाके में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मैदानी इलाकों में मुख्यत: आसमान साफ रहेगा और कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम है. पहाड़ों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
किसानों को नुकसान
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कई इलाकों में गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जौ और मटर की फसल को भी काफी असर पड़ा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. सभी जिलों से किसानों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है.