देहरादून: राजधानी देहरादून में अचानक मौसम ने करवट बदली है. जहां सुबह से ही राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ ही गरज के साथ बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है.
गौरतलब है कि, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह सभी पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. वहीं आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भी गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.