उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना

राजधानी देहरादून में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी और मैदानी जिलों में 2-3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

तेज हवाओं के साथ बारिश
तेज हवाओं के साथ बारिश

By

Published : Jun 8, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:39 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में अचानक मौसम ने करवट बदली है. जहां सुबह से ही राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ ही गरज के साथ बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है.

राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश.

गौरतलब है कि, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह सभी पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. वहीं आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भी गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

पढ़ें-जानिए आज प्रदेश में मौसम का हाल

वहीं राजधानी देहरादून में शुरू हुई बारिश की वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. जहां राजधानी का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. अब तापमान लुढ़क कर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details