देहरादून/विकासनगरःमौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है. राजधानी देहरादून समेत पछवादून में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जबकि, मैदानी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.