उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू - उतराखंड मौसम विभाग

देहरादून और पछवादून में मौसम का मिजाज बदल गया है. जिससे बारिश शुरू हो गई है.

dehradun news
बारिश

By

Published : May 10, 2020, 2:31 PM IST

देहरादून/विकासनगरःमौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है. राजधानी देहरादून समेत पछवादून में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. जिसके चलते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू गई है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जबकि, मैदानी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, Orange Alert जारी

विकासनगर

पछवादून में भी मौसम ने करवट ली है. जौनसार भाबर के चकराता समेत आस पास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ ही बारिश शुरू हो गई है. जिससे किसानों को अपनी नगदी फसलों को लेकर चिंता सताने लगी है. बीते दिनों भी ओलावृष्टि और बारिश से टमाटर, बीन, मिर्च आदि फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. ऐसे में एक बार फिर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details