देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है. शहर के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश को प्री-मानसून के रूप में देखा जा रहा है.
देहरादून में प्री-मानसून की पहली बारिश मौसम विभाग के अनुसार 16 से लेकर 22 जून तक उत्तराखंड में अच्छी खासी बारिश की संभावना है. हालांकि यह बारिश 17 जून को देहरादून सहित राज्य के कई क्षेत्रों में देखने को मिली. वहीं लगातार चिलचिलाती गर्मी से परेशान आम जनजीवन को इस प्री-मानसून से काफी राहत मिली है.
पढ़ें-हार की समीक्षा की कांग्रेस ने की तैयारी, राजीव भवन में 18 जून को जुटेंगे नेता
बता दें कि इस बार उत्तराखंड में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहा. लेकिन आज सोमवार से शुरू हुई इस बारिश ने इंसानों के साथ ही जंगलों में जानवरों तक को बड़ी राहत दी है. उत्तराखंड के प्री मानसून की मूसलाधार बारिश से पर्वतीय और मैदानी इलाकों में धधक लगे जंगलों में लगी आग भी शांत हो गई है. जिससे आग पर काबू पाने में लगे वन विभाग ने भी चैन की सांस ली है.
वहीं देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए. जिसकी वजह से कई जगह मार्ग बाधित रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से पेड़ों को काटकर यातायात को सुचारू करवाया.