देहरादून:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज तड़के बारिश शुरू हो गई है. देहरादून, मसूरी, रुद्रपुर और रामनगर में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम के खराब होने की वजह से पीएम मोदी भी अपने प्रस्तावित कार्यक्रम जिम कॉर्बेट पार्क के लिए रामनगर रवाना नहीं हो पाये हैं. विभाग की मानें तो 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
वैलेंटाइन डे के दिन आज सुबह से ही मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई. बारिश-बर्फबारी की वजह से प्रदेश में दोबारा ठंड बढ़ने के आसार हैं. देहरादून में सुबह से ही बारिश हो रही है.
मसूरी में सुबह से हो रही है बारिश
पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल चुका है. यहां सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे यहां के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों ने ठंड के कपड़े भी निकाल लिए हैं. वहीं वैलेंटाइन होने की वजह से कपल छातों की मदद से मसूरी बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं. धनौल्टी में भी बारिश हो रही है.