देहरादून: आज 14 फरवरी को रुद्रपुर में PM मोदी की रैली प्रस्तावित है. लेकिन मौसम शायद पीएम मोदी का आज साथ नहीं देगा. दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ओलावृष्टि, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. रामनगर और रुद्रपुर में बारिश शुरू भी हो गई है. ऐसे में प्रतिकूल मौसम प्रधानमंत्री की रैली में खलल डाल सकता है.
दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 6 जिलों (नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून) के लिए तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बौछार के साथ बर्फबारी की आशंका जताई है.