देहरादूनः प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
आज रात से उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी के आसार - उत्तराखंड न्यूज
आज रात से उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज. अगले 24 घंटे के दौरान मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार रात से प्रदेश के देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार समेत मैदानी जिलों मे बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम में ये बदलाव आगामी 15 फरवरी तक देखने को मिलेगा. इसके बाद 16 फरवरी से मौसम सामान्य होने की संभावना है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से प्रदेशवासियों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.