देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है. राजधानी देहरादून में दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. यहां तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. साथ ही हल्की बारिश भी हुई है.
उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी दून में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि
उत्तराखंड में मौसम विभाग का सटीक अनुमान, राजधानी दून में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट के साथ एक बार फिर बढ़ी ठंड.
देहरादून में बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशवासियों को अभी ठंड से निजात नहीं मिलेगी. आगामी एक दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.