देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने जिस तरह करवट बदली है, उसके बाद राज्य भर में इसका असर तापमान पर दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि अगले 3 दिनों तक इसी तरह मौसम लोगों की मुश्किलें बढ़ाता रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य भर में गर्जना के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया, जबकि ऊंचे स्थानों पर मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना भी जताई है.
उत्तराखंड में गर्मी झेल रहे लोगों को पिछले 24 घंटों में राहत मिली है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में कल से बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हो रही बारिश, ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कल देर शाम देहरादून में धूल भरी आंधियां चली. जिसके बाद राजधानी में बारिश हुई. राजधानी में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी बारिश की फुहारों से लोगों ने चैन की सांस ली.
पढे़ं-निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग का रखा गया ख्याल