उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 21 मार्च तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना - Chance of snowfall in Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का रुख बदला है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी. साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना भी जताई जा रही है.

rain in uttarakhand
उत्तराखंड में 21 मार्च तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

By

Published : Mar 18, 2023, 4:50 PM IST

21 मार्च तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने जिस तरह करवट बदली है, उसके बाद राज्य भर में इसका असर तापमान पर दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि अगले 3 दिनों तक इसी तरह मौसम लोगों की मुश्किलें बढ़ाता रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य भर में गर्जना के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया, जबकि ऊंचे स्थानों पर मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना भी जताई है.

उत्तराखंड में गर्मी झेल रहे लोगों को पिछले 24 घंटों में राहत मिली है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में कल से बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हो रही बारिश, ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कल देर शाम देहरादून में धूल भरी आंधियां चली. जिसके बाद राजधानी में बारिश हुई. राजधानी में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी बारिश की फुहारों से लोगों ने चैन की सांस ली.
पढे़ं-निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग का रखा गया ख्याल

मौसम विभाग ने 19 मार्च तक हल्की बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहने की भविष्यवाणी की थी. अब मौसम विभाग ने 21 मार्च तक इसी तरह गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी तमाम स्थानों पर होने की बात कही है.
पढे़ं-अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, 28 मार्च को होगी अगली सुनवाई

वहीं, 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के भी आसार जताये जा रहे हैं. जिसका असर शीत लहर के रूप में देखने को मिलेगा. मैदानी जिलों में तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. तापमान में कमी से लोगों को राहत मिली है लेकिन, गर्जना के साथ बारिश और तेज हवा के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. इससे किसानों पर असर पड़ेगा. ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी से भी लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details