मसूरी:नगर में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी घरों में घुस गया है. जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है. लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका को इस परेशानी से अवगत कराया गया है, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा सुध नहीं ली जा रही है.
लोगों का कहना है कि भारी बारिश के चलते नाला बंद होने के कारण सड़क से पानी उनके घरों घुस गया है. उनके घरों में चार फीट तक पानी भर गया है. सामान खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के ऊपर एक बड़े होटल द्वारा मुख्य नाले को बंद कर दिया गया है. इस कारण नाले में आने वाला बारिश का पानी सड़क से बहता हुआ उनके घरों में घुस रहा है. लोगों ने बताया कि तेज बारिश होने पर होटल संचालकों द्वारा सीवरेज टैंक को खाली करने के लिए खोल दिया जाता है. जिससे सारा गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है.