उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में मौसम का बदला मिजाज, तेज गरज के साथ शुरू हुई बारिश - rain in Dehradun

आज दोपहर के बाद से ही राजधानी में काले बादले दिखने शुरू हो गये थे. जो देखते ही देखते तेज गरज के साथ बरसना शुरू हो गये. जिससे राजधानी के लोगों को गर्मी से निजात मिली है.

ains-started-with-a-heavy-roar-in-the-capital-dehradun
राजधानी देहरादून में मौसम का बदला मिजाज

By

Published : Jul 3, 2020, 5:07 PM IST

देहरादून:मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में दोपहर बाद से ही प्रदेश की राजधानी देहरादून में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से खासी राहत मिली है.

राजधानी देहरादून में मौसम का बदला मिजाज.

मौसम विज्ञान के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला नजर आया. आज दोपहर के बाद से ही राजधानी में काले बादले दिखने शुरू हो गये थे. जो देखते ही देखते तेज गरज के साथ बरसना शुरू हो गये. जिससे राजधानी के लोगों को गर्मी से खासी निजात मिली है.

पढ़ें-उत्तरकाशी: इस बार चारधाम यात्रा पर नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु, लोगों में दिख रहा कोरोना का खौफ

प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. इधर, मौसम विभाग ने रात से बारिश का दौर तेज होने की संभावना जताई है. साथ ही चार और पांच जुलाई को दून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसे लेकर में जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. साथ ही प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, यात्रा पर जाने से पहले जानिए नियम

गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया था. जिसमें बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर जनपद में बारिश की संभावना जताई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details