उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरीः बारिश ने बढ़ाई परेशानी, भू-स्खलन से बहा सड़क का बड़ा हिस्सा

By

Published : Oct 1, 2019, 12:05 AM IST

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मसूरी यमुनोत्री मार्ग जीरो प्वाइंट के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया.

भू-स्खलन से बहा सड़क का बड़ा हिस्सा

मसूरीः लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मसूरी यमुनोत्री मार्ग जीरो प्वाइंट के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया.

भू-स्खलन से बहा सड़क का बड़ा हिस्सा
बारिश होने के कारण सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई. वहीं, मसूरी देहरादून मार्ग पर कई जगह भू-स्खलन होने से मार्ग पर मलबा आ गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मलबा हटाने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: शिवपुरी के जंगल में फ्री में दी जा रही बिजली और विभाग को नहीं जानकारी

स्थानीय निवासी लखपत सिंह रौथान ने बताया कि भू-स्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है. विद्युत और पेयजल सेवा भी बाधित हो गई है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही मार्ग का निर्माण करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details