कोटद्वार/मसूरी/विकासनगरः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई है. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से भी काफी राहत मिल रही है. उधर, मसूरी पहुंचे पर्यटक जमकर ठंडे मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि पहली बारिश से किसानों के चेहरे खिल हुए हैं. किसान बारिश को धान की फसल बोने के लिए वरदान मान रहे हैं.
कोटद्वारः तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर से सटीक साबित हुआ है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए 16 से लेकर 22 जून तक उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना जताई थी. विभाग की मानें तो सोमवार यानि 17 जून से अगले एक हफ्ते तक प्री मानसून बारिश की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.
सोमवार को प्रदेश में जमकर मेघ बरसे. पहाड़ी क्षेत्रों और कोटद्वार में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. जिससे गर्मी से परेशान आम जनजीवन को काफी राहत मिली. बारिश होने के बाद लैंसडौन वन प्रभाग और आसपास के जंगलों में लगी आग बुझ गई. उधर, किसानों ने इस बारिश को वरदान बताया है. उनका कहना है कि यह बरसात की पहली बारिश है. जो धान की फसल के लिए काफी कारगर साबित होगी.