उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, अंधड़ के साथ बारिश शुरू - देहरादून में खबर

बुधवार से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली. कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की बौछारें गिरनी शुरू हो गई. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं, बारिश होने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई है.

देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Jun 13, 2019, 12:57 AM IST

देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. इसी क्रम में राजधानी दून में भी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है. साथ ही धूल भरी आंधी चलने आमजन की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि, बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.

देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज.
बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. जिससे आम जन का जीना बेहाल हो गया था, लेकिन बुधवार से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली. कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की बौछारें गिरनी शुरू हो गई. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं, बारिश होने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई है.ये भी पढ़ेंःगढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूरे होने पर पौड़ी में होगी त्रिवेंद्र सरकार की अगली कैबिनेट बैठकराजधानी देहरादून में भी देर शाम से तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है. शाम के वक्त राहगीरों को धूल भरी आंधी के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस दौरान शहर की सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है. बारिश से दून का तापमान लुढ़ककर 37 डिग्री से 28 डिग्री पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details