देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज, अंधड़ के साथ बारिश शुरू - देहरादून में खबर
बुधवार से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली. कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की बौछारें गिरनी शुरू हो गई. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं, बारिश होने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई है.
देवभूमि में बदला मौसम का मिजाज
देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. इसी क्रम में राजधानी दून में भी तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है. साथ ही धूल भरी आंधी चलने आमजन की मुश्किलें बढ़ गई है. हालांकि, बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.