मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश और तेज ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश होने से मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
वहीं, बारिश शुरू होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.