मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया. मसूरी में सुबह से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मई के महीने में हो रही बारिश से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.
एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर परेशान हैं. वहीं, मसूरी में हुई बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ा है. बिगड़ते मौसम को लेकर लोगों में खासी परेशानी देखने को मिल रही है. खासकर मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में किसानों की मुश्किलें बढ़ी है. उनका कहना है कि जिस तरीके से मौसम लगातार बदल रहा है. उससे उनकी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.