उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बारिश से लौटी ठंड, किसानोंं में छाई मायूसी - Mussoorie Weather News

पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को सुबह से ही बारिश देखने को मिली. जिसके कारण तापमान मेंं भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, फसलों के लिए यह बारिश काफी नुकसान पहुंचा रही है.

rain in mussoorie
मसूरी में बारिश

By

Published : May 10, 2020, 2:46 PM IST

Updated : May 10, 2020, 3:36 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया. मसूरी में सुबह से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मई के महीने में हो रही बारिश से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

मसूरी में बारिश से लौटी ठंड.

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर परेशान हैं. वहीं, मसूरी में हुई बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ा है. बिगड़ते मौसम को लेकर लोगों में खासी परेशानी देखने को मिल रही है. खासकर मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में किसानों की मुश्किलें बढ़ी है. उनका कहना है कि जिस तरीके से मौसम लगातार बदल रहा है. उससे उनकी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

पढ़ें-लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया

वहीं, बदलते मौसम के कारण चार धाम में भी रविवार को हल्की बर्फबारी हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है, साथ ही निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है.

Last Updated : May 10, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details