मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. दिन में गुनगुनी धूप खिलने के साथ ही शाम होते ही मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं गुलाबी ठंड का सैलानी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
गौर हो कि पर्यटन नगरी मसूरी में आज मौसम ने फिर अचानक करवट बदल ली है. जिसके चलते एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है. मसूरी मे सुबह से ही आसमान में बादल घुमड़ते रहे. दोपहर बाद हल्की रिमझिम बारिश हुई जिसके बाद आसमान में बादल छाये रहे. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. साथ ही लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं.