उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट देहरादून के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, बारिश से तमाम मुख्य सड़कें हुई 'पानी-पानी' - नगर निगम देहरादून

मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश ने दून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. वहीं, रायपुर क्षेत्र में एक घर के बाहर पार्किंग लॉट में खड़ी कार पानी में डूबने को है.

dehradun
dehradun

By

Published : Jul 28, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 12:08 PM IST

देहरादून:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आगामी 30 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश ने दून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.

बता दें कि, मंगलवार शाम से लेकर अब तक लगातार जारी बारिश की वजह से शहर की तमाम मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जिसके बाद ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर निगम देहरादून की ओर से किए जाते रहे सभी दावों की पोल खुल रही है. वहीं, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि भारी बारिश होने के कारण एक घर के बाहर पार्किंग लॉट में खड़ी कार पानी में डूबने को है. यहां कॉलोनी में जलभराव काफी बढ़ गया है. शहर की आसपास की नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं. देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल बह गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है.

बारिश से तमाम मुख्य सड़कें हुई 'पानी-पानी'.

अगर, बात राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर के पास के दर्शनलाल चौक की करें या दून अस्पताल चौराहे की या फलआराघर चौक और जोगीवाला फ्लाईओवर की. इन सभी मुख्य सड़कों से गुजरना स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. मंगलवार देर रात से लगातार जारी बारिश की वजह से इन सभी मुख्य सड़कों की चौराहे तालाब में तब्दील हो चुके हैं.

पढ़ें:मूसलाधार बारिश से कैंपटी फॉल का बढ़ा जलस्तर, तीन घंटे से मसूरी-देहरादून मार्ग बंद

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज भी प्रदेश के अधिकांश जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपद का नाम शामिल है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details