देहरादून:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में आगामी 30 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश ने दून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.
बता दें कि, मंगलवार शाम से लेकर अब तक लगातार जारी बारिश की वजह से शहर की तमाम मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जिसके बाद ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर निगम देहरादून की ओर से किए जाते रहे सभी दावों की पोल खुल रही है. वहीं, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि भारी बारिश होने के कारण एक घर के बाहर पार्किंग लॉट में खड़ी कार पानी में डूबने को है. यहां कॉलोनी में जलभराव काफी बढ़ गया है. शहर की आसपास की नदियां और नाले उफान पर बह रहे हैं. देहरादून शहर के बीचों बीच दो स्थानों को जोड़ने वाला पुल बह गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है.