देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. देहरादून शहर में नगर निगम की ओर से भी कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ निगम ने चारों रैन बसेरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कही है, जरूरतमंद इन रैन बसेरों का लाभ मिल उठा सकते हैं.
देहरादून नगर निगम की ओर से शहर में 12 जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिसमें राजपुर रोड, आईएसबीटी चौक, निरंजनपुर सब्जी मंडी पुलिस पिकेट, प्रिंस चौक, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, दिलाराम चौक पुलिस पिकेट, परेड ग्राउंड कनक चौक, सहस्त्रधारा चौक, गांधी रोड टैक्सी स्टैंड, चंदननगर कुष्ठ आश्रम, शनि मंदिर बिन्दाल और दून अस्पताल पर अलाव की व्यवस्था की है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर स्थानीय जनता और संस्थाओं ने अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं. निगम ने का दावा है कि जरूरत पड़ने पर अलाव की संख्या बढ़ा दी जाएगी.
देहरादून नगर निगम की ओर से फिलहाल शहर में चार रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है. ट्रांसपोर्ट नगर, चूना भट्टी, लालपुर और घंटाघर के पास बने हुए हैं. रैन बसेरों में 100 से 150 लोग आराम से रात गुजार सकते हैं. नगर निगम ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए इन चार रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं, जबकि पांचवें रैन बसेरे की शुरुआत जल्द हो जाएगी, यहां पर बिस्तर और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जरूरत पड़ने पर अस्थाई रैन बसेरों का इंतजाम किया जाएगा.
पढ़ें-हो जाइए तैयार, मसूरी में 27 से 29 दिसंबर तक होगा विंटरलाइन कार्निवाल, जानें पूरा शेड्यूल