देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में काफी गिरवाट दर्ज की गई है. बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है. विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा अन्य राज्यों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.
उत्तराखंड मौसम: पांच जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना - उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अलावा अन्य इलाकों में बादल छाये रहने की आशंका जताई गयी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य इलाकों में आसमान मुख्यत: साफ रहने की आशंका जताई है. इसके अलावा कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है.
ओलावृष्टि से हुआ किसानों को नुकसान
हाल ही में उत्तराखंड में हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कई इलाकों में गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जौ और मटर की फसल को भी काफी असर पड़ा है.
Last Updated : Apr 20, 2019, 2:18 PM IST