डोईवाला:देर रात आई तेज बारिश और तूफान ने क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है. डोईवाला के थानो न्याय पंचायत में कई स्थानों पर सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये हैं. बागवानी को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा कई जगहों पर बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
ये भी पढ़ें: तेज बारिश और तूफान में उड़ीं घरों की छतें, पीड़ित परिवार किये गये शिफ्ट
वहीं, थानो के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह करशाली ने बताया कि रात के आंधी-तूफान ने न्याय पंचायत में भारी तबाही मचाई है. सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
बारिश-तूफान से भारी नुकसान. तेज तूफान से आम, लीची, कटहल और अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. महिपाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा सड़क पर गिरे बिजली के खंभे और पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है.
वहीं, वन विभाग के थानो रेंज के अधिकारी N.L. Dobhal का कहना है कि जहां पर भी रोड पर पेड़ गिरे हैं, उन्हें हटाने का काम किया जा रहा है. नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.