देहरादून: उत्तराखंड में कुछ दिनों की राहत मिलने के बाद एक बार फिर से अगले 2 दिनों के लिए प्रदेश में मौसम (Uttarakhand weather) बदलने जा रहा है. दरअसल, राज्य में 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 11 जनवरी से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. यानी अभी तक जो प्रदेश भर के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई थी, वहीं 11 जनवरी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 11 और 12 को बर्फबारी के आसार - मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand weather) का मिजाज बदल सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड में लोगों की दुश्वारियां और बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना जताई है. जबकि कोहरा लगने से पहाड़ से मैदान तक ठंड बढ़ गई है.
बर्फबारी का सिलसिला होगा शुरू:गौर हो कि पहाड़ और मैदानों में बढ़ती ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. वहीं आने वाले दिन लोगों के लिए और परेशानी भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. साथ ही देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के भी पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 11 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन 11 जनवरी से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में माइनस में जा रहा तापमान, कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, बर्फबारी के आसार
कोहरा बढ़ाएगा टेंशन:जिसके बाद प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. लेकिन मैदानी क्षेत्रों में स्थिति जस की तस बनी रहेगी. लिहाजा मैदानी क्षेत्रों में और अधिक कड़ाके की ठंड होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 जनवरी को भी प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों पर बारिश होने की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में 11 और 12 जनवरी को फिलहाल कोई भी एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी. लिहाजा 12 जनवरी के बाद प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का कहर एक बार फिर से देखने को मिलेगा.