देहरादून: क्रिसमस पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि मौसम ने विभाग ने इस दौरान उत्तराखंड के उच्च हिमलायी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर को एक बार फिर से उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने जा रहा है, जिस वजह से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के पूरे आसार है.
उत्तराखंड में क्रिसमस के आसपास एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. मौमस विभाग की माने तो क्रिसमस से ठीक पहले 23 दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय होने के पूरे आसार नजर आ रहे है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जहां नीचले इलाके में हल्की बारिश के आसार बने हुए है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर में आज से शुरू हुआ हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर चिल्लई कलां