मसूरी: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. सोमवार को जहां पहाड़ों की रानी मसूरी में जमकर बारिश हुई तो वहीं गंगोत्री धाम में बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. मार्च के आखिर में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों और कम ऊंचाई वालों क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. सुबह से ही मसूरी और देहरादून में हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर बाद मसूरी में अचानक बारिश शुरू हो गई. जिसने लोगों को ठंड का अहसास कराया.