रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश/जसपुर: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं निचले इलाकों में लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते प्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग के केदारनाथ सहित पर्यटक स्थल चोपता, बधाणीताल, देवरियाताल में भी लगातार बर्फबारी जारी है. वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश में लागातार हो रही बारिश के चलते काफी ठंड बढ़ गई है. वहीं जसपुर में भी बीती रात से हो रही बारिश के चलते एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट आ गई है.
बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश अपना प्रकोप दिखा रही है. केदारनाथ धाम में अभी तक आठ फीट से अधिक बर्फबारी हो गई है. जबकि पर्यटक स्थल चोपता, देवरियाताल, बधाणीताल में लगातार बर्फबारी जारी है. ठंड के इस भीषण प्रकोप में इंसानों के साथ-साथ जानवर भी आग का सहारा लेते दिख रहे हैं.
वहीं ऋषिकेश में भी तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है. जिसके चलते लोग दिन से ही अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं लगातर हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है. व्यापार पर भी बारिश से भारी नुकसान हो रहा है.