देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. सूबे के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, आगामी 29 फरवरी से 1 मार्च तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि, 3 हजार फीट की ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है.
सूबे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हुई. जिससे फिर से ठंडक लौट आई है. राजधानी में भी बारिश हो रही है. जिससे पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 3 दिन तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 28 की रात और 29 की सुबह से 1 मार्च तक प्रदेश के सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.