उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः फिर डराने लगा मौसम, दून में ओलावृष्टि, इन दो दिन रहें संभलकर

उत्तराखंड में 26, 27 और 28 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा, जबकि 28 की रात और 29 की सुबह से लेकर 1 मार्च तक प्रदेश के सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

weather
मौसम

By

Published : Feb 25, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 9:07 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. सूबे के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, आगामी 29 फरवरी से 1 मार्च तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि, 3 हजार फीट की ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है.

सूबे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हुई. जिससे फिर से ठंडक लौट आई है. राजधानी में भी बारिश हो रही है. जिससे पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 3 दिन तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 28 की रात और 29 की सुबह से 1 मार्च तक प्रदेश के सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःजूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन, अब सड़क पर उतरकर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाएंगे बच्चे

वहीं, प्रदेश के 3000 फीट की ऊंचाई वाले इलाकों में में बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. उधर, देहरादून समेत मैदानी इलाकों में दोपहर का तापमान 24 डिग्री तक पहुंच रहा है. जबकि, मुक्तेश्वर में 9 डिग्री, टिहरी में 13 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details