देहरादूनःप्रदेश में बीते रोज हुई बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. लेकिन अभी भी मौसम की दुश्वारियों कम नहीं हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि, मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.