उत्तराखंड

uttarakhand

देवभूमि में फिर करवट बदल सकता है मौसम, भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

By

Published : Jan 17, 2020, 7:37 AM IST

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. आज भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

uttarakhand weather
मौसम

देहरादूनःप्रदेश में बीते रोज हुई बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. लेकिन अभी भी मौसम की दुश्वारियों कम नहीं हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि, मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःठंड से कांप जाएगी धरती, कहीं ये बर्फबारी हिमयुग की शुरुआत तो नहीं!

देहरादून में आज अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 8.2 और न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री तक रहेगा. उधर, टिहरी में अधिकतम तापमान 8.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details