उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में पल-पल बदल रहा मौसम, दो दिन ऐसा रहेगा सूरते-हाल

उत्तराखंड में 15 यानी आज और 16 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

बर्फबारी
uttarakhand weather

By

Published : Jan 15, 2020, 8:53 AM IST

देहरादूनःप्रदेश में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम लोगों का पल-पल लोगों का इंतहान ले रहा है. मौसम विभाग के मुतबिक आज और कल प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अंदेशा जताया है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत 15 जनवरी यानी आज 16 जनवरी कल तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आंशका जताई है. आज 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई इलाके विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर मैदानी जिलों में भी 16 जनवरी तक हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. विशेषकर देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःबेजुबानों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने किये खास इंतजाम, बढ़ाई खुराक

वहीं, तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 10.0 और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री रह सकती है. उधर, टिहरी में अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details