उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि में 11 और12 दिसंबर को बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी - देहरादून मौसम

इन दिनों प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं ठंड के साथ पाला गिरने की शुरूआत हो गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं.

Uttarakhand Weather
उत्तराखंड मौसम.

By

Published : Dec 9, 2019, 7:49 AM IST

देहरादून: इन दिनों प्रदेश में मौसम तल्ख बना हुआ है. जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11और 12 दिसंबर को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने बारिश से बर्फबारी की चेतावनी दी है.

प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं ठंड के साथ पाला गिरने की शुरूआत हो गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौसम का तल्ख मिजाज लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर को मौसम बदल सकता है. साथ ही 11 तारीख को सीमांत जनपद पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कई जगह हल्की बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है.

पढ़ें-सरकार की अनदेखी के शिकार विधायक सुरक्षा के लिए लगा रहे गुहार

वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फबारी की आशंका जताई गई है. वहीं 12 दिसंबर को देवभूमि में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और 13 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावनाएं जताई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details