देहरादून:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने की माने तो प्रदेश के पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे के अंदर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा मैदानी इलाके में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं है.
राजधानी दून में दिनभर छाए रहे बादल, पहाड़ी जिलों में ओलावृष्टि की संभावना - पहाड़ों में ओले गिरे
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज रफ्तार आंधी चलने के आसार हैं.
राजधानी देहरादून के मौसम की बात करे तो गुरुवार को यहां सुबह से ही बादल छाए हुए रहे. जिस कारण लोगों को चटक धूप से तो राहत मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल करके रखा. हालांकि, मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंडवासियों को आने वाले 48 घंटों में गर्मी से राहत मिलेगी.
पढ़ें- केदार यात्रा: खत्म हुआ श्रद्धालुओं का इंतजार, 8 कंपनियों के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज रफ्तार आंधी चलने के आसार हैं. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ मैदानी इलाकों में इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में ओले गिरने का अनुमान है. 18 मई तक प्रदेश में इस तरह को मौसम बना रहेगा.