देहरादून: उत्तराखंड में अभी लोगों को ठंड से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. मौमस विभाग ने मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी संभावना जताई है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा. रविवार को भी प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी. हालांकि निचले इलाकों में मौसम साफ ही देखने को मिला था.
मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 फरवरी को गढ़वाल व कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी. कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार हवाएं चलने की आशंका हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी.