देहरादून:राजधानी दून में आज अचानक एक बार फिर मौसम ने अपने मिजाज बदला है. सुबह तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे, वहीं दोपहर बाद से ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज पहले ही प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए "येलो अलर्ट" जारी किया गया है. जिसके तहत सुबह से ही प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भी बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गया है. वहीं, इस बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. देहरादून का वर्तमान तापमान लुढ़ककर 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.