उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी, बुरांशखंडा और धनौल्टी में बदला मौसम, बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड

बदलते मौसम के साथ मसूरी, बुरांशखंडा और धनौल्टी में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

मसूरी, बुरांशखंडा और धनोल्टी में बदला मौसम
मसूरी, बुरांशखंडा और धनोल्टी में बदला मौसम

By

Published : Feb 18, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:33 PM IST

मसूरी: पर्यटन स्थल बुरांशखंडा में देर शाम को अचानक मौसम के करवट बदलने से ठंड बढ़ गई है. देखते ही देखते ओले बरसने लगे और पूरा क्षेत्र सफेद हो गया. वहीं, मसूरी और धनौल्टी में भी हल्की बारिश शुरू हो गई है.

मसूरी, बुरांशखंडा और धनौल्टी में बदला मौसम

पर्यटन स्थल बुरांशखंडा में शाम को अचानक मौसम बदला और ओलावृष्टि शुरू हो गई. थोड़ी देर में ही पूरा क्षेत्र ओलों से सफेद हो गया. ओले गिरने से स्थानीय ग्रामीणों के माथे पर बल पड़ गए. ओला गिरने से इन दिनों होने वाली फसलों को नुकसान होगा. वहीं दूसरी ओर धनौल्टी में भी मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई.

बुरांशखंडा निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि ओलावृष्टि होने की वजह से तापमान में गिरावट आ गयी है. पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. धनौल्टी निवासी देवेन्द्र बेलवाल ने कहा कि देर शाम को मौसम बदलते ही हल्की बारिश शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेसियों ने किया CM के दौरे का विरोध, पुतला नहीं जला पाए कार्यकर्ता

पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. जिससे देर शाम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड से बचने के लिये लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर मसूरी के पास धनौल्टी और बुरांशखंडा क्षेत्र में देर शाम को हल्की ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. धनौल्टी में अचानक बदले मौसम से लोगों को बर्फबारी होने की उम्मीद है.

बता दें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी से क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से काफी लाभ मिला था. बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आए थे. ऐसे में आने वाले वीकएंड में अगर बर्फबारी होती है तो उसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ होटल, रेस्टोरेंट और छोटे दुकानदारों को मिलेगा.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details