उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. देहरादूनःउत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग की मानें 16 से 20 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंधी तूफान चलने की संभावना भी है. माना जा रहा है कि इस बारिश से जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में मदद मिल सकती है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 16 मार्च से 20 मार्च तक बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश प्रदेश के अनेक स्थानों पर देखने को मिल सकती है. इस दौरान आंधी के साथ कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने के भी आसार जताए हैं. ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
इस बारिश के चलते वनों में आग की घटनाओं पर भी काबू पाया जा सकेगा. वहीं, बारिश और बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए लोगों को पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी गई है. क्योंकि, पेड़ों पर बिजली गिरने की संभावनाएं बहुत ज्यादा रहती है. वहीं, बारिश से रबी की फसल को काफी फायदा मिलेगा, लेकिन अगर ओलावृष्टि और तूफान चलता है तो किसानों को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंःमुनस्यारी में ओलों से सफेद नजर आई सड़कें, बागेश्वर में फसलें तबाह
देहरादून में भी दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली है. इसके साथ ही देहरादून के आसमान में गरज के साथ बादलों ने डेरा डाल दिया. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक प्रदेश के कई स्थानों पर अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई है. लिहाजा, लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.
मसूरी में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमाः पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश की वजह से मसूरी का मौसम भी सुहावना हो गया है. जिसका मसूरी पहुंचे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, तापमान में गिरावट आते ही लोगों गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा.