उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 12 सितंबर से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा रेलवे - देहरादून रेलवे स्टेशन

रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जिसमें देहरादून रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन चलेगी. देहरादून रेलवे स्टेशन से नंदा देवी ट्रेन को अनुमति मिली है जो रात को अपने समय 10:50 बजे पर चलेगी.

Dehradun Train News
देहरादून ट्रेन न्यूज

By

Published : Sep 11, 2020, 9:45 PM IST

देहरादून: रेल यात्रियों के खुशखबरी है. रेलवे बोर्ड यात्रियों को राहत देते हुए 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है, जिसमें देहरादून रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन चलेगी. देहरादून रेलवे स्टेशन से नंदा देवी ट्रेन को अनुमति मिली है जो रात को अपने समय 10:50 बजे पर चलेगी. इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो गया है. हालांकि, देहरादून से पहले से ही दो ट्रेनें नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और काठ गोदाम एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है.

बता दें, मई महीने में रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार एक जून से 200 से अधिक ट्रेनों का संचालन को हरि झंडी दे दी गई थी, जिसमे से दो ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दी थी. वहीं, कोरोना काल में ट्रेनों में की गई कमी और आने वाले मुख्य त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है.

पढ़ें- बेरोजगारी के खिलाफ हरदा ने फूंका बिगुल, शंखनाद से भरी हुंकार

रेलवे अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि देहरादून से नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से संचालित होगी. साथ ही ट्रेन अपने समय रात 10:50 बजे पर चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details